For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरसा, जींद विवि के कुलपतियों के त्यागपत्र से गरमाई राजनीति

10:57 AM Dec 03, 2024 IST
सिरसा  जींद विवि के कुलपतियों के त्यागपत्र से गरमाई राजनीति
Advertisement

भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा व चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपतियों के त्यागपत्रों से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है। आधा दर्जन छात्र संगठनों के पूर्व प्रधानों व क्षेत्र की प्रमुख खापों ने इसे एक जाति विशेष के प्रति द्वेष की भावना करार देते हुए पूरे प्राकरण को असवैंधानिक बताते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार की द्वेषपूर्ण कार्रवाई से प्रदेश मेें न केवल जातीय ताना-बाना बिगड़ेगा, बल्कि शिक्षा के मंदिरों में माहोल खराब होगा।
वैश्य महाविद्यालय भिवानी छात्र संघ के पूर्व प्रधान राज सिंह गागड़वास, कमल सिंह, बलवान सिंह, चरखी दादरी जनता कॉलेज के पूर्व प्रधान विक्रमजीत, लोहारू कॉलेज के पूर्व प्रधान महताब व अनिल कुमार, सिवानी कॉलेज के पूर्व प्रधान शिव कुमार के अलावा सांगवान 40 खाप के प्रधान पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, श्योराण 84 खाप के प्रधान कर्मवीर फरटिया ने संयुक्त रूप से सरकार के कदम की निंदा की। खाप प्रतिनिधियों व छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति डॉ. रणपाल व कुलपति डॉ. अजमेर सिंह मलिक पर दबाव बनाकर त्यागपत्र लिए गए हैं। खाप प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि सरकार को पार्टीबाजी और जात-पात से ऊपर उठकर छात्रों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement