क्षेत्र की सेवा के लिए राजनीति को बनाया है माध्यम : वर्धन यादव
गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य वर्धन यादव ने रविवार को बादशाहपुर स्थित कांकरोला गांव में, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के समीप, नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय के उद्घाटन ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की पकड़ को और मजबूत करने का संकेत दिया है। कार्यक्रम के दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने वर्धन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। बुजुर्गों ने यादव को सम्मानित करते हुए पगड़ी पहनाई, जबकि युवाओं की उत्साही भीड़ ने कांग्रेस की लहर की झलक प्रस्तुत की। यादव ने कहा कि क्षेत्र की सेवा के लिए उन्होंने राजनीित को माध्यम बनाया हैं। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह और जोश ने यह स्पष्ट कर दिया कि बादशाहपुर में कांग्रेस का व्यापक प्रभाव है। इस अवसर पर वर्धन यादव ने बताया कि यह कार्यालय कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और जनता से सीधे संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से खोला गया है। यह कार्यालय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। गौरतलब कि यादव के नेतृत्व में, यह पांचवां कांग्रेस कार्यालय है जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में खोला गया है। इससे पहले फर्रूखनगर, बसई, देवीलाल कॉलोनी और बादशाहपुर में कांग्रेस कार्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। इन कार्यालयों के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा और जनसंपर्क को बेहतर बनाया जाएगा।