मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजनीतिक दल गुरुग्राम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को बनायें उम्मीदवार : मंदीप गोयल

10:52 AM Sep 03, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए।-हप्र

गुरुग्राम, 2 सितंबर (हप्र)
वैश्य समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने आज राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि वे गुरुग्राम विधानसभा सीट पर समाज के प्रतिनिधियों को अपना उम्मीदवार बनाएं। उन्होंने भरोसा दिया कि वे समाज के उम्मीदवारों को समाज के लोग एकमत से वोट देंगे। देर सायं महाबीर पार्क में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डाॅ. मंदीप किशोर गोयल की अध्यक्षता में वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। डाॅ. गोयल ने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में सबसे संगठित और सबसे बड़ा वैश्य समाज है। प्रदेश के राजस्व में वैश्य समाज के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में उनका अधिकार बनता है कि संख्या बल के आधार पर यहां से वैश्य उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में वैश्य समाज की अनदेखी करना किसी भी राजनीतिक दल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
बैठक में डाॅ. मंदीप गोयल के आह्वान पर मौजूद सभी लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि वे वैश्य उम्मीदवार को ही चुनाव में विजयी बनाएंगे। बैठक में मंच संचालन महासम्मेलन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता ने किया। बैठक में दिनेश अग्रवाल, आर.सी. गुप्ता, डाॅ. वी.के. जैन, सतीश जैन, महासम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता, विजय अग्रवाल, एस.के. गुप्ता पूर्व पार्षद, पूर्व निगम पार्षद सुभाष सिंगला, विजेन्द्र जिन्दल पप्पी, वी.पी. अग्रवाल, अनिल सिंगला, सौरभ तायल, ओ.पी. गोयल, गोपाल जिन्दल, वी.के. जैन एवं आर.सी. सिंघल सहित करीब दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement