मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘चुनाव में राजनीतिक दल सिखों को भी दें टिकट’

08:07 AM Sep 01, 2024 IST
भूपिंदर सिंह असंध

कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव में प्रदेशभर में प्रत्येक सियासी पार्टी को सिखों को टिकटें देनी चाहिए। सिख बाहुल्य सीटों पर तो इस बात का ध्यान हर राजनीतिक दल को रखना चाहिए। यह मांग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिखों का हक किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं दिया है। राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ सिखों के वोट बैंक का ही प्रयोग किया, लेकिन उन्हें उनके राजनीतिक अधिकार से हमेशा वंचित रखा जाता रहा है। एक बार फिर से अब हरियाणा विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने सिखों को उनका अधिकार नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सभी सियासी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए सिखों को टिकटें देनी चाहिए। कम से कम प्रदेश में अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, फरीदाबाद, सिरसा, डबवाली, कालांवाली सहित अन्य जिन सीटों पर सिख मतदाताओं का वर्चस्व है, वहां तो प्रत्येक राजनीतिक दल को सिखों को उनका राजनीतिक अधिकार देते हुए टिकटें देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई विधानसभा हल्कें ऐसे हैं, जो सिख बाहुल्य है, बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियों ने सिखों की अनदेखी की है। हालांकि दल सिखों के वोट बैंक का इस्तेमाल जरूर करते रहे हैं। इसलिए अब सिख अपना अधिकार मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सिख बाहुल्य सीटों पर सिख चेहरों को ही टिकट देने से उनकी जीत भी निश्चित रूप से होगी।

Advertisement

Advertisement