मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैरागी समाज से सियासी दलों ने मांगी 5 टिकटें

10:48 AM Sep 01, 2024 IST
जींद में शनिवार को आयोजित बैठक में मौजूद बैरागी समाज के लोग। -हप्र

जींद(जुलाना), 31 अगस्त (हप्र)
जींद शहर के सफीदों रोड पर स्थित बैरागी धर्मशाला में शनिवार को बैरागी समाज के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें बैरागी समाज के लोगों ने हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभा सीटों पर अपना दावा ठोका है। मिडिया को यह जानकारी देते हुए प्रधान मनमनोहन व सत्यवान खटकड़ ने बताया कि बैरागी समाज ने प्र्रदेशभर में जिन पांच विधानसभा की सीटों पर दावा ठोका है, जिसमें मुख्य रूप से सफीदों,जुलाना, गुड़गांव, सिरसा व पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट शामिल है। उन्होंने बताया कि बैरागी समाज अति पिछड़ा वर्ग का हिस्सा है, जिसकी हरियाणा प्रदेश में 32 प्रतिशत जनसंख्या है और बैरागी समाज की 14 लाख वोट हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जो भी सियासी दल हरियाणा में बैरागी समाज को पांच टिकटें देगा,पूरा समाज एकजुटता के साथ उस दल का समर्थन करेगा। बैठक में पूर्व मंत्री रामकिशन बैरागी, नरेंद्र कुमार, भूपेंद्रबल्ला, नरेंद्र खटकड़ ,कुलदीप बैरागी,शिवकुमार पंवार,सुरेंद्र बैरागी वकील,शेर सिंह बैरागी, मदन खत्री आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement