Political News: वायनाड के लोगों को केंद्र से वित्तीय सहयोग नहीं मिला: प्रियंका गांधी
01:47 PM Dec 03, 2024 IST
नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
Political News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड को केंद्र सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिला है।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वायनाड को लेकर क्या कार्य योजना है। वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
Advertisement
यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने वायनाड के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की है, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अतिरिक्त धन की बात नहीं है। वायनाड के लोगों को केंद्र से वित्तीय सहायता ही नहीं मिली है। उन्हें बहुत कम सहयोग मिला है।''
उनका कहना था, ‘‘मैं यह भी जानना चाहती हूं कि सरकार की वायनाड के लिए क्या कार्य योजना है।''
Advertisement