मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वार्ड बंदी में राजनैतिक हस्तक्षेप ठीक नहीं : पंकज डावर

09:10 AM Jul 20, 2023 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम निगम में क्षेत्र में 35 वार्ड थे। अब 36 वार्ड निर्धारित कर दिए है। इसमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन वार्ड बंदी में राजनैतिक हस्तक्षेप होने से अब मात्र तीन सीटें आरक्षित की हैं, जो आरक्षण के तहत आने वाले लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।
यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का। डावर ने कहा कि वार्ड बंदी के लिए गठित की गई एडहॉक कमेटी में जितने मेंबर हैं, सभी भाजपा से हैं या फिर भाजपा के सहयोगी दल से आते हैं। ऐसा लगता है कि ऐसे नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ही आरक्षण के तहत आने वाले लोगों के साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है।
डावर ने कहा कि किन कारणों के तहत 6 सीटों को कम करके 3 सीटों पर आरक्षण कर दिया गया है। इस बारे प्रशासन को जवाब देना चाहिए। जो तीन सीटें इस बार आरक्षित नहीं हुई है, क्या उन वार्ड से आरक्षण के तहत आने वाले लोग पलायन कर गए या फिर उनकी जनसंख्या में बीते 6 साल में कोई वृद्धि नहीं हुई। कई ऐसे सवाल है जो इस वार्ड बंदी में दिए गए आरक्षित सीटों पर सवाल खड़े करता हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
राजनैतिकवार्डहस्तक्षेप
Advertisement