मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Political Controversy सियासी धमाका : 50 बम गिरने के बयान पर भगवंत मान का तंज, क्या बाजवा के पाकिस्तान से रिश्ते हैं?

02:52 PM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब की सियासत में शनिवार को एक नया विवाद छिड़ गया, जब विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि राज्य में अब तक 50 बम गिर चुके हैं। इस बयान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को आक्रोशित कर दिया और उन्होंने सीधे सवाल उठाया—“क्या बाजवा के पाकिस्तान से संबंध हैं, जो उन्हें आतंकवादियों से बमों की गिनती की जानकारी मिल रही है?”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजवा का यह बयान न तो किसी खुफिया जानकारी पर आधारित है, न ही राज्य या केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के पास इसकी पुष्टि है। भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा, “अगर बाजवा के पास कोई ठोस जानकारी है, तो उसे पंजाब पुलिस को देनी चाहिए। यदि नहीं, तो यह बयान केवल डर और भ्रम फैलाने के लिए दिया गया है।”

Advertisement

बाजवा के घर पहुंची खुफिया टीम

मुख्यमंत्री के बयान के बाद, राज्य की खुफिया टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाजवा के घर (सैक्टर-8) पर जाकर उनका बयान दर्ज किया। बाजवा ने कहा कि उन्हें यह जानकारी उनके निजी स्रोतों से मिली है और वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस जानकारी के स्रोत का खुलासा नहीं किया।

बाजवा का पलटवार

प्रताप बाजवा ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी और कहा कि यदि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, तो यह राजनीतिक प्रतिशोध होगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री राज्य के गृह मंत्री भी हैं, लेकिन वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे हैं। मेरे पास अपने निजी सूत्र हैं, जिन्होंने मुझे चेतावनी दी है कि मुझे भी निशाना बनाया जा सकता है।”

मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

भगवंत मान ने त्वरित और तीखा जवाब दिया, “अगर बाजवा के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं, तो उनका बयान पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश का हिस्सा माना जाएगा। क्या वे बमों के फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे ताकि उनका राजनीतिक फायदा हो सके? यदि नहीं, तो फिर यह केवल जनता को डराने की कोशिश है।”

कांग्रेस पर भी हमला

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी से भी सवाल किया, “क्या कांग्रेस पार्टी ऐसे नेता को अपनी पार्टी में बनाए रखेगी, जो देश और प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है? अगर बाजवा का मकसद केवल डर फैलाना है, तो कांग्रेस को उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहिए।”

Advertisement
Tags :
Bhagwant MannBombs in PunjabIntelligencePakistan LinksPolitical ClashPolitical ControversyPratap BajwaPunjab GovernmentPunjab PoliticsTerrorismआतंकवादखुफिया जानकारीपंजाब में बमपंजाब राजनीतिपंजाब सरकारपाकिस्तान से रिश्तेप्रताप बाजवाबमभगवंत मानराजनीतिक विवाद