For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर सियासी संग्राम

07:04 AM Nov 23, 2023 IST
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर सियासी संग्राम
एम. खड़गे - एएनआई, रवि शंकर। - एएनआई
Advertisement

ऐसी कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं : खड़गे

हैदराबाद, 22 नवंबर (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित संपत्तियां कुर्क किए जाने की कार्रवाई को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। तेलंगाना के आलमपुर में एक चुनावी सभा में खड़गे ने कहा, ‘मुझे आज दुख हो रहा है। मेरी पार्टी का अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’, जिसे पं. नेहरू ने शुरू किया था... मोदी ने कल कांग्रेस से संबंधित संपत्ति जब्त कर ली। वह संपत्ति किसी व्यक्ति की नहीं थी। पं. नेहरू ने वह अखबार स्वतंत्रता संग्राम और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया था। यह स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज बन गया था।’ खड़गे ने कहा, ‘मोदी और शाह ने एक ऐसे अखबार को बंद करने के बारे में सोचा जो लोगों की आवाज था। उनकी सोच यह थी कि अगर नेहरू जी का अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ बंद हो जाएगा, तो तेलंगाना में लोग डर जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे सोचते हैं कि कांग्रेस डर जाएगी तो यह गलत है। कांग्रेस कभी नहीं डरेगी और वह अंत तक लड़ेगी।’

Advertisement

गांधी परिवार को चुकानी होगी पापों की कीमत : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि बेईमानी और सार्वजनिक संपत्ति की लूट के खिलाफ की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की अवहेलना कैसे कहा जा सकता है? प्रसाद ने कहा कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने आयकर विभाग सहित जांच एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ न्यायपालिका का रुख किया था लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। प्रसाद ने कहा, ‘आपको लगता है कि आप लूटते रहें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। परिवार को अपने पापों, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग की कीमत चुकानी होगी।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी जांच एजेंसियों ने 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े ‘प्रायोजित’ मामलों में पूछताछ की थी। भाजपा नेता ने कहा कि वह (मोदी) बेदाग निकले। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो उसके नेता धरना प्रदर्शन करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement