For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनम्रता से पात्रता

06:50 AM Apr 02, 2024 IST
विनम्रता से पात्रता
Advertisement

घड़े के ऊपर रखी हुई कटोरी ने घड़े से कहा, ‘तुम तो बड़े उदार हो। जो भी तुम्हारे पास आता है, उसे तुम भर दिया करते हो।’ कटोरी ने कहा, ‘मैं तो सदैव तुम्हारे साथ ही रहती हूं, तब भी तुम मुझे खाली रखते हो।’ घड़े ने कहा, ‘इसमें मेरा कोई दोष नहीं, तुम प्यासी हो, तुम खाली हो, तुम अतृप्त हो। यह तो तुम्हारी ही सोच का परिणाम है, तुम मेरे साथ रहती जरूर हो, लेकिन हर समय मेरे सिर पर चढ़ी रहती हो। तुम भी अगर नीचे उतरो, अपना अभिमान त्यागो, अपने अंदर पात्रता उत्पन्न करो और झुको, तो मैं तुम्हें भी भर दूंगा; लेकिन जब तक तुम अभिमान और अहंकार से मेरे सिर पर चढ़ी रहोगी, तब तक मैं तुम्हें कैसे भर सकता हूं।’ ज्यों ही कटोरी घड़े के सिर से उतरती है, उसके सामने झुकती है, वह स्वयं ही भर जाती है। जब कटोरी विनम्र हो गई, उसने पात्रता हासिल कर ली और भर गई।

Advertisement

प्रस्तुति : देवेन्द्रराज सुथार

Advertisement
Advertisement
Advertisement