For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नशे के खिलाफ पुलिस की विशेष मुहिम

07:26 AM Jun 17, 2024 IST
नशे के खिलाफ पुलिस की विशेष मुहिम
फतेहगढ़ साहिब पुलिस की ओर से करवाए ‘फ़तह कप’ में विजेता टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (हप्र)
पंजाब पुलिस द्वारा आम लोगों में एकता और सहयोग की भावना पैदा करने के लिए विशेष नशा-विरोधी जागरूकता मुहिम शुरू की गई है। नशों के विरुद्ध इस विशेष जागरूकता मुहिम के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सीपी/ एसएसपी) अपने-अपने जिलों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करेंगे ताकि आम लोगों, युवाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं (एनजीओ), क्लबों आदि को नशों के विरुद्ध जागरूक कर इस अभियान का हिस्सा बनाया जा सके।
इस मुहिम की शुरुआत फतेहगढ़ साहिब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा करवाए गए ‘फ़तह कप एवं बास्केटबॉल इवेंट’ के साथ हुई। इस गतिविधि को नशों के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने का प्रयास बताते हुए फतेहगढ़ साहिब की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि इस कदम से समाज, ख़ास कर युवाओं को खेल से जोड़कर उनमें अनुशासन और स्वस्थ जीवन, टीम वर्क पर ज़ोर दिया गया। इस इवेंट में 17 टीमों द्वारा 16 मैच खेले गए जिसमें अंडर-14 लड़कों की चार टीमें, अंडर-17 लड़कों की पांच टीमें, अंडर-17 लड़कियों की चार टीमें और सीनियर पुरुष वर्ग की चार टीमें शामिल थीं। डॉ. रवजोत ने कहा कि फतह कप ने न सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा रूपी मंच के तौर पर काम किया बल्कि यह नशों के खतरों संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए भी अहम साबित हुआ। एसएसपी ने कहा कि व्यापक भागीदारी और समर्थन नशों के ख़ात्मे और तंदुरुस्ती को प्रोत्साहित करने के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×