मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी

08:38 AM Dec 22, 2024 IST

बल्लभगढ़, 21 दिसंबर (निस)
अरेस्ट वारंट लेकर बल्लभगढ़ के सेक्टर दो पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईएसआई महेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने साथी पुलिसकर्मी राजेन्द्र, मुकेश और एसपीओ खुशी मोहम्मद के साथ सरकारी गाड़ी से फैमिली कोर्ट एडिशनल प्रिंसिपल जज विनीत सपरा की कोर्ट का वारंट आफ अरेस्ट लेकर सेक्टर दो निवासी मनोज कुमार मलिक के घर गए थे। मनोज पुलिस पार्टी को देखकर घर के अन्दर का दरवाजा बंद करके छुप गया।
बार-बार आवाज देकर वारंट के बारे में बताया, लेकिन वह बाहर नहीं निकला। जिस पर एसपीओ खुशी मोहम्मद ने थाना प्रभारी शमशेर सिंह को फोन कर पूरी घटना बताई। थोडी देर बाद थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने मनोज कुमार को अपने मकान से बाहर आने के बारे में समझाया। फिर अचानक एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए वीडियो बनाता हुआ हमारी तरफ आया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने लगा।
वहीं हमलावर मारने पर उतारु हो गया और कर्मी की वर्दी खींचकर लात घुसे मारे। सिपाही मुकेश की पिटाई कर मुंह से काट लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावर को दबोच लिया। उसने अपना नाम राज सिंह निवासी गांव अटाली, थाना छांयसा बताया।
शहर थाना पुलिस ने राज सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement