मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हीरो ऑफ द वीक’ में चयनित पुलिसकर्मी सम्मानित

10:13 AM Sep 20, 2023 IST
फरीदाबाद में मंगलवार को ‘हीरो ऑफ द वीक’ चुने गए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य। -हप्र

फरीदाबाद, 19 सितंबर (हप्र)
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों के कार्यों की चाय पर चर्चा भी की गयी। पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया अौर उन्हें अहम दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है। उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सकारात्मक दृष्टि प्रदान करना जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का परिणाम ही है।

Advertisement

Advertisement