पुलिसकर्मी ने सहकर्मी की हत्या के बाद की आत्महत्या
06:47 AM Dec 09, 2024 IST
उधमपुर, 8 दिसंबर (भाषा)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मी को गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों पुलिसकर्मी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के तलवाड़ा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे। सुबह साढ़े छह बजे पुलिस वैन में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, जिनमें से एक की हत्या और दूसरे ने आत्महत्या की थी। अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल और वाहन चालक के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मी को गोली मार दी और फिर आत्महत्या कर ली। एक अन्य कांस्टेबल घटना में सुरक्षित बच गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement