सिवाह स्टेडियम में पुलिस युवा खेल महोत्सव का आगाज
पानीपत, 27 दिसंबर (निस)
पानीपत पुलिस द्वारा ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाने को लेकर चार दिवसीय पानीपत युवा खेल महोत्सव का बुधवार को गांव सिवाह स्थित खेल स्टेडियम में शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत और गांव सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर व आसमान में बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
वहीं, मुख्यातिथि एसपी अजीत सिंह शेखावत का गांव सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान व गांव के गणमान्य लोगों ने बुके देकर किया गया। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर के निर्देशन में हरियाणा पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बनाने को लेकर खेलों को लेकर प्रोत्साहित कर रही है। इसी के तहत जिला पानीपत पुलिस द्वारा प्रथम चरण में ग्रामीण युवाओं के लिए इस पानीपत युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर एएसपी मंयक मिश्रा, डीएसपी धर्मबीर खर्ब, सतीश गौतम व नरेंद्र, सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान व राजबीर कादियान आदि मौजूद रहे।
पानीपत युवा खेल महोत्सव चार दिन तक चलेगा और इसमें वॉलीबॉल, रस्साकसी, कबड्डी, रेस, रिले रेस, 100, 400 व 800 मीटर व लंबी कूद आदि खेलों में जिला के विभिन्न गांवों के 1500 से ज्यादा महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।