गांवों को अपराध मुक्त बनाने में गांव प्रहरियों का सहयोग लेगी पुलिस
करनाल, 9 सितंबर (हप्र)
हरियाणा पुलिस ने करनाल रेंज के गांवों को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों को संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके। करनाल पुलिस रेंज के महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने शनिवार को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित ग्राम प्रहरियों की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस जवानों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ग्राम प्रहरी एप पर अपलोड करें ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके।