मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनसहयोग से नशाखोरी पर अंकुश लगाएगी पुलिस

10:08 AM Nov 29, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक में सदस्यों के साथ मंथन करते एसपी अर्श वर्मा।-हप्र

चरखी दादरी, 28 नवंबर (हप्र)
हरियाणा पुलिस अब दादरी जिले में जनसहयोग के माध्यम से नशाखोरी पर अंकुश लगाएगी। एसपी अर्श वर्मा ने पुलिस-पब्लिक तालमेल समिति व कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर मंथन किया। साथ ही जनसहयोग के माध्यम से नशा बेचने व नशा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई। एसपी अर्श वर्मा ने बृहस्पतिवार को समन्वय समिति सदस्यों के साथ हुई बैठक में कहा कि कहा कि तालमेल समिति में जिले के हर क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को शामिल किया गया है और जिला पुलिस के साथ आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य से ये कमेटी बनाई गई हैं।
वे आपराधिक मामलों, अवैध शराब बेचने वालों, सट्टा खाईवाले, नशा करने और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की सूचना संबंधित थाना प्रबंधक और डीएसपी को या फिर सीधे उनके फोन पर दे सकते हैं। समिति सदस्यों ने रात्र गश्त बढाने, स्कूल व काॅलेजों के पास पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने का आग्रह किया। एसनी ने कहा कि पुलिस व जनता आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगे तो समाज में अपराध की संभावनाएं कम हो जायेंगी।

Advertisement

Advertisement