मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूण लौटे में डलवाकर पुलिस दिलाएगी शपथ, बढ़ेगा सामाजिक दायरा

08:48 AM Dec 19, 2023 IST

रमेश सरोए/ हप्र
करनाल,18 दिसंबर
नशा के चलन को समाज से बाहर करने के लिए पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की हैं, लोगों से लोटा नूण अर्थात लौटे में नमक डलवाकर शपथ दिलवाकर उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी का असहास दिलाया जाएगा। यही नहीं शपथ दिलाने के साथ ही एक पंडित द्वारा लौटा नूण की शपथ के बारे में विस्तार बताया जाएगा कि धर्म में शपथ लेकर तोड़नेे के क्या-क्या नुकसान हो सकते है। इस कार्य के पीछे पुलिस का मकसद सामाजिक दायरा बढ़ाकर नशा तस्करी करने वाले व इस कृत्य में शामिल लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करना है।
जिससे वार्ड, ग्राम स्तर से लेकर शहरी स्तर तक नशा के खिलाफ जागरूकता मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना है। जो अपने आसपास नशा करने वाले व नशा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना देकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। नयी पहल करनाल के हल्के इंद्री से बुधवार से शुरू की जाएगी।
नयी पहल हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी। नयी पहले का उदेश्य है कि जिस प्रकार पुराने समय में नूण लौटे अर्थात लोटे में नमक डालकर शपथ दिलाई जाती थी।
शपथ लेने के बाद लोग अपनी शपथ पर कायम रहते थे। क्योंकि मान्यता थी कि जो लोग नूण लौटे में डालकर शपथ ले लेते हैं, वे अपनी जुबान से नहीं फिरेंगे।

Advertisement

प्रदेश में बनाई गई टीमें

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रवक्ता दिनेश कुमार ने बताया कि नई पहल की शुरूआत करनाल जिला के हल्का इंद्री से शुरू की जाएगी। नई पहल हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व शुरू की जाएगी। कार्यक्रम के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं। टीमें वार्ड अर्थात हर गली तक पहुंचंगी। लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम होंगे फिर नूण लौटे में डालकर नशा के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 19 लाख से अधिक स्कूली बच्चों, युवाओं को नशा के खिलाफ शपथ दिलाई जा चुकी हैं अब इस मुहिम में हर वार्ड के लोगों को शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement