मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 240 बोतल बरामद

07:00 AM Apr 02, 2025 IST

सोलन,1 अप्रैल (निस)
सोलन जिला के अर्की थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 बोतल देसी शराब जब्त की है। अर्की पुलिस टीम ने बछाली गांव में गश्त के दौरान बनिया देवी-ध्यानपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से 20 पेटी देसी शराब बरामद हुईं। गाड़ी के चालक ने पूछताछ में अपना परिचय अर्की के घनागुघाट के ध्यानपुर निवासी 50 वर्षीय संतराम के रूप में दिया। पुलिस ने जब शराब के लिए परमिट या वैध कागजात मांगे, तो संतराम कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अर्की थाना में मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement