उम्मीदवार को उठा कर ले गई पुलिस, भाजपा ने किया प्रदर्शन
राजपुरा,11 दिसंबर (निस)
नगर निगम व नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा होते ही पंजाब की 11 नगर पंचायतों में एक घनौर वार्ड नम्बर दो की सीट से घोषित उम्मीदवार गौतम सूद को घनौर पुलिस रवी कुमार की शिकायत पर एक लड़ाई - झगड़े के मामले में सुबह उठा कर ले गई। इसके बाद घनौर भाजपा इलाका प्रभारी विकास शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना व रोष प्रदर्शन किया व पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा इलाका प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि आज सुबह एसएचओ घनौर 10-12 पुलिस मुलाजिमों के साथ झगड़े की शिकायत पर उसे उठाने आ पहुंचे। जब वह मौके पर पहुुंचे तो एसएचओ कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुये। इसके बाद मजबूरन घनौर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना व रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेताओं को दी गयी है। एसएचओ घनौर ने बताया कि उक्त मामले में रवी कुमार की शिकायत पर अरोपी गौतम सूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।