पुलिस की टीमों ने 505 केस दर्ज कर 982 को दबोचा
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस द्वारा 31 मार्च को प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन आक्रमण-8 चलाया। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में 6737 पुलिसकर्मियों की 1403 टीमों द्वारा एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 505 मुकदमे दर्ज करके 982 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्रित की गई।एसपी व डीसीपी के नेतृत्व में 6737 पुलिस जवानों की 505 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 31 मार्च अलसुबह से ही रेड शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। अलग-अलग स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 27 एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में 27 पिस्टल बरामद किए गए। इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई। 17 किलो 625 ग्राम गांजा, 95.72 ग्राम हेरोइन, 102.68 ग्राम स्मैक, 2.216 किलोग्राम चरस बरामद किए गए। इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।