मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस टीम पर हमला कर चोरी का आरोपी छुड़वाया, 5 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार

08:10 AM Dec 31, 2024 IST

हिसार, 30 दिसंबर (हप्र)
न्यू महावीर कॉलोनी में रविवार को पश्चिम बंगाल व हिसार पुलिस टीम पर हमला कर चोरी के आरोपी को छुड़वा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में न्यू महावीर कॉलोनी निवासी मंजू, सुनीता, शीला, बाला, संतरो, धर्मवीर, ओमप्रकाश, रोहतास, मनोज, शीशराम और बलविंदर उर्फ सुरेश शामिल हैं। इस हमले में घायल हुए सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हिसार पुलिस ने बताया कि एचटीएम थाना ने 12 क्वार्टर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार की शिकायत पर जींद निवासी धर्मवीर, न्यू महावीर कॉलोनी निवासी मनदीप, अमन, चीचू, जोगेंद्र, मिनी, मीना, अक्षय, मंजू, दिव्या, सुनीता, शीला, मनु व सात-आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि रविवार को उनके पास पश्चिम बंगाल के निहाती राजकीय रेलवे पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार अपनी टीम के साथ आए। उनकी टीम में दो कांस्टेबल सुकांता, पतीत, दो महिला कांस्टेबल तुलीका व संगीता बोस शामिल थी। उन्होंने बताया कि 2024 के चोरी के एक केस में उनको हिसार के न्यू महावीर कॉलोनी निवासी संदीप कुमार वांछित है। इसके बाद वह, एएसआई जय प्रकाश, एसपीओ विजेंद्र के साथ पश्चिमी बंगाल टीम सहित संदीप के घर पहुंचे तो संदीप पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
जब उसको काबू किया जा रहा था तो उसने शोर मचाकर अपने परिवार व रिश्तेदारों को बुला लिया। उनमें जींद निवासी धर्मवीर, न्यू महावीर कॉलोनी निवासी मनदीप, अमन, चीचू, जोगेंद्र, मिनी, मीना, अक्षय, मंजू, दिव्या, सुनीता, शीला, मनु व सात-आठ अन्य व्यक्ति थे और सभी ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और संदीप को छुड़वाकर भगा दिया। अक्षय ने उसे दाहिने हाथ पर डंडा मारा। इसके बाद एएसआई जय प्रकाश ने थाना प्रभारी को सूचना दी और जब थाना प्रभारी मौके पर आए तो सभी व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement