पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह
अबोहर, 3 जनवरी (निस)
नजदीकी शहर श्रीगंगानगर में शुक्रवार को बाल विवाह होने की सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाह की कार्रवाही स्थगित करवा दी। जांच पड़ताल में लड़की की उम्र 14 वर्ष पाई गई। जबकि दूल्हा 10 वर्ष बड़ा था। इस बारे में शुक्रवार सुबह जिला कलक्टर को सूचना मिली की ग्राम पंचायत 4 जैड की रामदेव कॉलोनी में तीन पुली के समीप एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह हो रहा है। जिला कलक्टर के आदेशों पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक, सदस्य डॉ. रामप्रकाश शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक त्रिलोक वर्मा, काउंसलर दीपक चौधरी, राजस्व पटवारी रविन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस थाना जवाहरनगर के हवलदार जिंद्रपाल आदि विवाह स्थल पर पहुंचे और बालिका की उम्र के सबूत मांगे तो उसके माता-पिता ने बालिका का आधार कार्ड दिखाया जिसमें उसकी जन्म तारीख 28 अगस्त 2010 लिखी थी। इसके बाद टीम ने उसके माता-पिता को 18 वर्ष की आयु तक उसका विवाह न करने के लिए पाबंद किया और मौके पर ही पूरी रिपोर्ट बनाकर परिवार व रिश्तेदारों के हस्ताक्षर करवाए। जांच में दूल्हे की उम्र 24 वर्ष पाई गई। इतना ही नहीं परिजन जगह या समय बदल कर बालिका का किसी अन्य स्थान पर विवाह न कर दें, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पुलिस की ड्यूटी लगाई है। इधर कार्यवाही होते देख आनंद कारज करवाने वाला पाठी मौका से फरार हो गया।