For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस एसपीओ से 70 लाख की ठगी

10:04 AM Feb 26, 2024 IST
पुलिस एसपीओ से 70 लाख की ठगी
Advertisement

रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र)
घोड़ों के व्यापार में पार्टनरशिप का झांसा देकर पुलिस के एसपीओ से 70 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में नाहड़ चौकी पुलिस ने पीड़ित की बुआ का पोता झज्जर के गांव बेरी के प्रदीप को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
महेंद्रगढ़ के गांव छिथरोली के एसपीओ संजय ने कहा कि झज्जर के गांव बेरी में उसकी बुआ रहती है। उसकी बुआ के पोते प्रदीप व हरदीप ने अपने भानजे राहुल से उसकी मुलाकात कराई। उन्होंने कहा कि राहुल के साथ पार्टनरशिप में ब्रदर स्टेज फार्म के नाम से उनका घोड़ों का फार्म है तथा इस फार्म से वह घोड़ों की बिक्री कर मोटी कमाई करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उसको भी घोड़ा फार्म में पार्टनर बनाना चाहते हैं। रिश्तेदारी के कारण उसने उनकी बात पर भरोसा किया और 2020-21 में 18 लाख रुपये उनके खातों में डलवा दिए। इसके बाद अलग-अलग तिथि पर कुल 70 लाख रुपये उनके खातों में जमा करा दिए। जब उसने उनसे पार्टनरशिप डीड लिखवाने व 70 लाख रुपये प्राप्ति रसीद देने को कहा तो वे बहाना बना कर टाल-मटोल करने लगे। कुछ दिन पहले वह उनसे मिला तो उन्होंने यह कहकर जान से मारने की धमकी दी कि भविष्य में रुपये नहीं मांगना। मजबूर होकर उसने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली में धोखाधड़ी का मामला दो दिन पूर्व दर्ज कराया था। अब पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रविवार को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement