मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पुलिस ने सुलझाई ट्रक चालक की हत्या की गुत्थी, दंपति गिरफ्तार

10:43 AM Jun 16, 2024 IST
Advertisement

बरनाला, 15 जून (निस)
बरनाला जिले में कुछ दिन पहले अपने ही ट्रक में संदिग्ध हालत में मृत पाये गये उत्तर प्रदेश के एक ड्राइवर की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। चालक उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की डिलीवरी देने बठिंडा आया था। बरनाला पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा करते हुए ड्राइवर की हत्या के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दंपति ने ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेने के बाद उसका कत्ल कर दिया था। मामले में प्रवेश कुमार निवासी नगला धनी जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ थाना रूड़ेके कलां में मामला दर्ज किया गया था। उसने अपने बयान में कहा था कि उसका भाई तेजिंदर सिंह 2 साल से सुदर्शन कैरियर कंपनी, नोएडा में ट्रक नंबर एचआर-38एक्स-0729 पर ड्राइवर था। उसकी 7 जून की रात बठिंडा-बरनाला हाईवे के नजदीक हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में इस संबंध में जसवंत सिंह और उसकी पत्नी अंजू, निवासी बुर्ज महिमा जिला बठिंडा, हाल आबाद (किराएदार) बलराज नगर गली नम्बर 10, बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को प्रेस वार्ता में एसपी बरनाला संदीप सिंह मंड तथा डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि 8 जून को तेजिंदर सिंह की लाश मिली थी। जांच में सामने आया है कि जसवंत सिंह और अंजू ने उससे लिफ्ट मांगी थी और ड्राइवर से लूटपाट की कोशिश की थी। आरोपियों को पुलिस ने उन्हें गांव जेठूके, जिला बठिंडा से गिरफ्तार किया है। वारदात वाले दिन उन्होंने बठिंडा से बरनाला जाने वाले हाईवे पर ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी थी। तेजिंदर सिंह ने उन्हें अपने साथ बैठा लिया। उन्होंने ड्राइवर से लूट की कोशिश की, इसके बाद उनकी आपस में हाथापाई भी हुई था। बताया जाता है कि झगड़ा बढ़ने पर जसवंत ने ट्रक में ही पड़े एक लोहे के औजार से ड्राइवर के सिर पर वार किए। इससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर के 1500 रुपए व मोबाइल ले लिया और ट्रक में उसे अधमरा छोड़कर भाग गए। बाद में ड्राइवर की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी दूसरे ट्रक में लिफ्ट लेकर बठिंडा चले गए थे। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया पाना, खून से सने कपड़े, मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement