मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोहाली जिले में पुलिस का सर्च अभियान

06:37 AM Aug 15, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

मोहाली,14 अगस्त (हप्र )
मोहाली पुलिस ने 15 अगस्त को जिले में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से देर शाम चंडीगढ़- जगतपुरा बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। एसएसपी दीपक पारीख, एसपी हरबीर सिंह अटवाल, डीएसपी हरसिमरन सिंह बल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके अलावा आज लगातार शहर में संवेदनशील जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाए गए। डॉग स्क्वायड टीमों से चप्पे -चप्पे की जांच करवाई गई। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को वाहन एप्प के माध्यम से जांचा गया और जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे उनके चालान काटे गए। बुधवार को इसी कड़ी के चलते भीड़-भाड़ वाली जगहों, होटल, पीजी, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमों ने संदिग्ध लोगों की वेरिफिकेशन की और लोगों को भी संदिग्धों पर नजर रखने और ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को देने को कहा है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि 15 अगस्त को फेज-6 में तिरंगा फहराया जाना है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को फेज-6 के आसपास का रूट डायवर्ट किया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement