For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में लगी पुलिस पाठशाला, पढ़ाया साइबर सिक्योरिटी, ट्रैफिक नियमों का पाठ

08:48 AM Nov 30, 2024 IST
वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में लगी पुलिस पाठशाला  पढ़ाया साइबर सिक्योरिटी  ट्रैफिक नियमों का पाठ
जींद में शुक्रवार को वुडस्टॉक स्कूल में आयोजित पुलिस पाठशाला में साइबर सिक्योरिटी बारे जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार। -हप्र
Advertisement

जींद, 29 नवंबर(हप्र)
सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों व नशे पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को जींद के वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल निदेशक नरेन्द्र नाथ शर्मा, अतिरिक्त थाना सदर जींद प्रभारी विक्रम सिंह, नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज उप-निरीक्षक नरेश कुमार, पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार, प्रधानाचार्य सूकीर्ति शर्मा के अलावा स्कूल का स्टाफ व सभी बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त थाना प्रभारी सदर जींद विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को कानूनों के बारे में जानकारी देकर समाज में एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाने के लिए बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को हर विषय पर जागरूक होना जरूरी है, जिसके कारण व्यक्ति अपने जीवन में व अपने समाज में दूसरे व्यक्तियों को नशे जैसे गलत कार्यो में पड़ने से रोक सकता है। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों बारे जानकरी दी और यातायात नियमों का पालन करने को कहा।
कार्यक्रम में एसआई नरेश ने विद्यार्थियों को जीवन में नशा नहीं करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशा करने वाले दोस्तों को दुश्मन समझकर उनसे दूरी बनाएं और जो भी उनके दोस्त नशा करते हैं, उनके परिजनों को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि अपने दोस्त को बचाया जा सके। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम और युवाओं में बढ़ता नशा है। इससे बचने के लिए युवाओं को जागरूक होने के साथ अपने आसपास के लोगों व परिवार वालों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताना होगा। किसी भी अनचाहे लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ कोई भी फ्रॉड होता है तो तुरंत उसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देकर शिकायत दर्ज करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement