For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस ने बताया- विश्वविद्यालय की छात्राएं कर रही थीं प्रैंक

08:21 AM Apr 13, 2025 IST
पुलिस ने बताया  विश्वविद्यालय की छात्राएं कर रही थीं प्रैंक
Advertisement

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
शहर के राठधना रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के अंदर सूटकेस में युवती का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर लडक़ी को ब्वॉयज हॉस्टल में लेकर जाने का मैसेज लिखकर वायरल किया गया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला गल्र्स हॉस्टल का निकला और पता लगा कि छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी।
उधर, इस सारे मामले पर विश्वविद्यालय की प्रवक्ता का कहना है कि प्रैंक करने वाले विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में सुरक्षा कर्मी हॉस्टल में लेकर आए गए सूटकेस की जांच करते दिख रहे हैं। सूटकेस खोलने पर उसके अंदर से एक युवती निकलती है। वहीं पास खड़ी युवती व अन्य इसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं। कहा गया था कि सुरक्षा कर्मियों ने शक के आधार पर सूटकेस की जांच की तो उसमें से लड़की मिली थी। शुरुआत में यह पता नहीं लग पाया था कि युवती कौन है। बाद में वीडियो राठधना रोड के विवि का बताए जाने पर पुलिस टीम वहां पहुंची।
पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो गर्ल्स हॉस्टल में बनाया गया था। पता लगा कि छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी। प्रैंक करते हुए छात्राएं सूटकेस लेकर जा रही थी तो महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। जिसके बाद उसमें से एक युवती निकली थी। वह विवि की ही छात्रा है।

Advertisement

प्रैंक करने वाले विद्यार्थियों को दिया नोटिस

विश्वविद्यालय की प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो सच्चाई का पता लगा। छात्राएं ही आपस में प्रैंक कर रही थी, जिसकी वीडियो बनाई गई थी। वीडियो में महिला सुरक्षाकर्मी ही जांच करते दिख रही है। विवि में प्रैंक करने वाले विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का पता लगते ही पूरी जांच करवाई गई। मामले में पता लगा कि छात्राएं प्रैंक कर रही थी।
-अजीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त

Advertisement

Advertisement
Advertisement