मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला में पुलिस ने हटाया किसानों का धरना

12:36 PM Jun 14, 2023 IST

पटियाला, 13 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

जिले में बिजली वितरण कंपनी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंगलवार को हटा दिया। किसान वहां अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने किसानों को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसानों को वहां से हटाया। पुलिस महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह छीना ने पटियाला में पत्रकारों से कहा कि हल्के बल का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और धरना खत्म किया गया। उन्होंने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के तीनों गेट खोल दिए गए हैं। एसकेएम से अलग हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) सदस्य 8 जून से पीएसपीसीएल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे किसान ‘स्मार्ट मीटर’ लगाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार से डेयरी जैसे सहायक व्यवसायों के लिए बिजली ‘कनेक्शन’ पर वाणिज्यिक दरों की वसूली रोकने की भी मांग कर रहे हैं। पहलवान विनेश फोगाट भी 11 जून को प्रदर्शन में शामिल हुईं थी।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित अन्य किसानों को सुबह तीन बजे से बसों में बिठाकर अलग-अलग थानों में रखा गया है। किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया कि पुलिस ने तीन बजे से हमें थाने में बंद रखा है, लेकिन चाय-पानी तक नहीं दिया।

Advertisement

Advertisement