मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को रोकने के लिये पुलिस तैयार

09:09 AM Feb 13, 2024 IST

सोनीपत, 12 फरवरी (हप्र)
दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोनीपत-दिल्ली की सीमा पर स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर संपर्क मार्ग को 6 लेयर की बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है। दिल्ली को आवागमन सिर्फ फ्लाईओवर के ऊपर से हो रहा है। फ्लाईओवर के ऊपर भी महज दो लेन से वाहनों को निकाला जा रहा है। अन्य लेन पर खाली कंटेनर, पत्थर व लोहे के बैरिकेड तथा कंटीले तार रखे गए हैं। फ्लाईओवर पर दो लेन से आवागमन व व्यावसायिक टोल कर्मियों के टोल लेने के लिए खड़े होने से जाम की स्थिति बन रही है। एसकेएम (गैर राजनीतिक) ने दिल्ली कूच को किसान आंदोलन-2 का नाम दिया है। इस कूच में हरियाणा से 7, पंजाब के 10 व हिमाचल प्रदेश से एक संगठन समेत 18 किसान संगठनों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कुंडली-सिंघु सीमा पर संपर्क मार्ग पूरी बंद कर दिया गया है। फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को भेजा जा रहा है। सोनीपत के कुंडली से दिल्ली के गांव सिंघोला तक फ्लाईओवर बना दिया गया है। गांव सिंघोला के पास दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फिर से बेरिकेडिंग, कंटीले तार, लोहे व पत्थर के बेरिकेड के साथ सीमेंट के बैग भी रखवा दिए हैं। क्रेन भारी पत्थर लाकर रख रही है। क्रेन व कंटेनर भी लाकर रखे गए हैं।

Advertisement

6 लेन की बैरिकेडिंग

कुंडली बॉर्डर पर सबसे पहले पत्थर के बैरिकेड लगाए गए हैं। उसके बाद लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं। फिर रोड रोलर खड़े किए गए हैं। अगली लेयर में दीवारनुमा पत्थर रखकर उनमें कंक्रीट व सीमेंट भर दिया गया है।

डायवर्ट किये रूट

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से होकर सोनीपत से दिल्ली व दिल्ली से पानीपत की तरफ मार्ग पर 13 फरवरी को वाहनों का आवागमन बंद करने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है।नये रूट के तहत दिल्ली से पानीपत की तरफ हलदाना बॉर्डर से आगे मार्ग अवरूद्ध होने पर दिल्ली से मुरथल होते हुए गन्नौर चौक, गन्नौर के नमस्ते चौक से गांव गुमड़, कैलाना, खानपुर से गोहाना होते हुए पानीपत पहुंच सकेंगे। इसी तरह दिल्ली से मुरथल बाईपास नेशनल हाईवे-352ए से सोनीपत गोहाना बाईपास, गांव बड़वासनी, गांव मोहाना से गोहाना होते पानीपत जा सकेंगे। पानीपत से दिल्ली की जाने के लिए एनएच-44 से मुरथल बाईपास, सोनीपत गोहाना बाईपास, गांव बड़वासनी नहर मार्ग से, गांव महलाना, गांव रोहट, एनएच-344पी, और बवाना से होते हुए दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। एनएच-44 से बीसवां मील चौक, गांव जठेड़ी, बारोटा चौकी, गांव बारोटा, सफियाबाद बॉर्डर से दिल्ली जा सकेंगे। एनएच-44 से बीसवां मील चौक, गांव जठेड़ी, बारोटा चौकी, गांव छतहेरा, नाहरी लामपुर बॉर्डर से होते हुए भी दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। एनएच-44 से नाथूपुर मोड़, गांव सबौली, आईटीबीपी कैंप सबौली से नरेला होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। एनएच-44 केएमपी से पिपली टोल, गांव सैदपुर औचंदी बॉर्डर से दिल्ली जा सकते हैं।

Advertisement

पानीपत में पुलिस की चार कंपनियां तैनात

पानीपत (हप्र) : पुलिस की चार कंपनियां पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। टीम प्रतिदिन मॉक ड्रिल कर अभ्यास कर रही हैं। डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर सिंह खर्ब और डीएसपी कृष्ण कुमार की देखरेख में सोमवार को वज्रा, वाटर कैनन, आंसू गैस की टीम व चारों कंपनियों के पुलिस कर्मियों ने दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होकर ड्रिल करवाई गई। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तैनात किया है, जोकि 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।

Advertisement