सीएम के कार्यक्रम के दौरान आप नेता को पुलिस ने किया नजरबंद
रोहतक, 16 जुलाई (निस)
मुख्यमंत्री से जनता के 9 सवाल पूछने का ऐलान करने वाले आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टूटेजा लवली को पुलिस ने रविवार सुबह ही उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। लवली ने पुलिस को लोकतांत्रिक अधिकारों का हवाला देकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाकर शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखने की मिन्नतें की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।
जब तक सीएम शहर के कार्यक्रमों में रहे, पुलिस ने लवली को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी। दरअसल, आप नेता लवलीन टूटेजा ने दो दिन पूर्व एक पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी थी कि 16 जुलाई को सीएम मनोहरलाल खट्टर जब रोहतक आएंगे तो उनसे 9 साल के कार्यकाल को लेकर नौ सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल हरियाणा की जनता के अधिकारों और सुख-सुविधाओं से जुड़े हैं।
लवली ने बताया था कि इन सवालों में कोई भी बात व्यक्तिगत नहीं है। जनता के मुद्दे उठाने का उन्हें कानूनन हक है, इसके लिए उन्हें रोका जाना लोकतंत्र का गला घोटना होगा। आप नेता के इस ऐलान को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया।