मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानेसर में पुलिस कर्मियों ने भरे सड़क के गड्ढे

11:01 AM Sep 07, 2021 IST

गुरुग्राम, 6 सितंबर (हप्र)

Advertisement

शहर की टूटी सड़कों से वाहन चालक ही नहीं पुलिस भी परेशान है। सड़कों में गड्ढ़ों से न सिर्फ हादसे बढ़ रहे हैं बल्कि वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिम्मेदार विभाग व प्रशासन इस दिशा में कोई काम कर रहे , न ही पुलिस की इन टूटी सड़कों की मरम्मत की अर्ज सुन रहे हैं। मजबूरी में पुलिस कर्मियों ने विशेष अभियान चलाकर आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के

गड्ढे भरे।

Advertisement

रविवार को आईएमटी मानेसर थाने के एसएचओ यशवंत यादव अपने सहकर्मियों को साथ लेकर टूटी सड़कों की मरम्मत करने निकल पड़े। 12 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कई घंटे इस इलाके की कई सड़कों पर अरावली हिल्स से बहकर आई लाल क्रशर युक्त सिल्ट से भर दिया। पुलिसकर्मियों ने कस्सी, तसले व दूसरे उपकरणों से दो-दो फुट गहरे गड्ढ़े भर दिए। वाहन चालकों ने एसएचओ यशवंत सिंह व उनकी टीम को सेल्यूट किया । इंस्पेक्टर यशवंत यादव के अनुसार, ‘करीब दो महीने से लगातार गहरे गड्ढ़ों को भरने के लिए एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से गुजारिश की गई लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर हमने खुद ही मरम्मत का फैसला लिया। इस कार्य में जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों ने भी खूब सहयोग किया।  

Advertisement
Tags :
कर्मियोंगड्ढेपुलिसमानेसर