ठंड में नाइट पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस जवानों को अब मिलेगी चाय
पंचकूला, 14 जनवरी (हप्र)
कड़कड़ाती ठंड में नाइट में पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस जवानों को अब ड्यूटी के समय चाय मिलेगी। पुलिस कमिश्नर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिले में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात डयूटी रहती है। रात के समय कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जाती है। इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग स्थानो पर विशेषकर, वीकेंड के दिन नाकाबंदी की जाती है ताकि कानून-व्यवस्था कायम रह सके। इसको लेकर पुलिस के जवान दिन-रात, बरसात और ठंड में भी डयूटी पर मुस्तैद रहते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जैसे कुछ दिनों से शीतलहर और कोहरा से काफी ठंड पड़ रही है। ठंड में पुलिस कर्मचारी अपनी डयूटी पर तैनात है और उनका क्या हाल होगा, इस बात का सज्ञांन लेते हुए कमिश्नर ने निरीक्षक वेलफेयर के नेतृत्व में रात के समय करीब 10 बजे से सुबह 4 तक नाकाबंदी के दौरान और गश्त के दौरान सभी पुलिस जवानों को एक चाय जिसमें लौंग इलायची, अदरक का इस्तेमाल होगा। इसके साथ में खाने के लिए बिस्कुट, नमकीन आदि भी दी जाएगी।