मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से हमला, केस दर्ज

10:43 AM Dec 03, 2024 IST

रोहतक, 2 दिसंबर (निस)
महम थाने के तहत गांव निंदाना के पास एक होटल पर गाड़ी व मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मी सतीश ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव निंदाना के पास एक होटल में छह लोग गाड़ी व मोटरसाइकिल लेकर होटल के कर्मचारियों के कमरों में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे हैं और कर्मचारियों के साथ मारपीट व छीना छपटी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी सतीश, मुकेश व जयभगवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक होटल कर्मचारियों के क्वाटरों में घुसकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं, जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।

Advertisement

Advertisement