किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस सतर्क
सिरसा, 5 दिसंबर (हप्र)
विभिन्न किसानों के संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर सिरसा पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है तथा एक्शन मोड पर आ गई है।
किसी भी आपात स्थिति के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मॉकड्रिल करवाकर पुलिस जवानों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों को मॉकड्रिल करवाकर उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं। पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रदर्शन, धरने, जाम या आपात स्थिति के दौरान आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए ताकि अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के दौरान आम जन का सहयोग लें।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब तथा राजस्थान सीमा पर भी स्थापित पुलिस नाकों तथा अन्य मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
पंजाब सीमा पर लगाये 21 नाके
डबवाली (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर कल 6 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली कूच का आह्वान किया है। इसके चलते सीमावर्ती पुलिस जिला डबवाली में पुलिस ने पंजाब सीमा पर 7 स्थायी नाके व 14 अस्थायी नाके लगा दिए हैं। पुलिस प्रशासन नाकेबंदी हेतु कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। बठिंडा रोड व मलोट रोड सीमाओं को नाकेबन्द करके पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी को तैनात किया गया है। पंजाब सीमा से करीब 14-15 किलोमीटर दूर डबवाली-सिरसा एनएच 9 पर भी खुइयां मलकाना टोल प्लाजा के निकट भाखड़ा पुल पर सख्त बैरिकेडिंग कर दी गयी है। प्रबंधों को चाक-चौबंद बनाने हेतु बृहस्पतिवार को डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन व सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने संयुक्त तौर पर मलोट व बठिंडा नाकों पर प्रबंधों का जायजा लिया।
एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
बड़ागुढ़ा (निस) : किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर जिला पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दी। एसपी सिरसा विक्रांत भूषण ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब प्रांत के साथ लगते तलवंडी बठिंडा रोड पर मेन भाखड़ा नहर सुरतिया के नजदीक नाका लगाया गया है। थाना प्रभारी राजबाला ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से क्षेत्र के सरदूलेवाला, सुरतिया भाखड़ा नहर पुल के नाकों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।