मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होली पर गुरुग्राम में पुलिस मुस्तैद, 5 हजार जवान तैनात

08:07 AM Mar 24, 2024 IST

गुरुग्राम,23 मार्च (हप्र)
होली व फाग (धुलंडी) के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने कमर कस ली है। गुरुग्राम पुलिस के 5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहेंगे।
पुलिस के मुताबिक, इस शुभ त्यौहार पर कुछ शरारती तत्व नशीले पदार्थों का प्रयोग करके अश्लील हरकतें करते हैं व शान्ति भंग करने की अन्य प्रकार की कोशिश करते हैं। इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। होली के अवसर पर शान्ति व सुरक्षा बनाए रखने के गुरुग्राम के ईस्ट जोन में 9 नाके, पश्चिम जोन में 9 नाके, साउथ जोन में 5 नाके तथा मानेसर जोन में 14 नाके लगाए गए हैं। इनके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा ईस्ट जोन में 10 नाके, पश्चिमी जोन में 10 नाके तथा दक्षिण व मानेसर जोन में 5 नाके लगाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement