मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस अधिकारी निश्चित समय पर करें शिकायतों का निपटारा

08:48 AM Oct 17, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बरकरार रखने के निर्देश देती एसपी पूजा वशिष्ठ। -हप्र

चरखी दादरी, 16 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बुधवार को डीएसपी, थाना प्रबंधकों के साथ बैठक में अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की और अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इस अवसर पर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में एसपी ने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में आवश्यक कार्रवाई कर उसका समयावधि में निपटारा करें और बैठक एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर अमल करने की कड़ी हिदायत दी।
एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली की समय पर समीक्षा की जाएगी तथा किसी भी सूरत में कार्य में लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। पुलिस अधिकारी एक निश्चित उद्देश्य को लेकर काम करें तथा निश्चित समय अवधि में शिकायतों का निपटारा करें। बैठक में डीएसपी दादरी मुख्यालय धीरज कुमार, डीएसपी दादरी नरेंद्र सिंह, डीएसपी बाढड़ा भारत भूषण सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व अन्य यूनिटों के प्रभारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement