Police Memorial Day : अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन
नयी दिल्ली, 21 अक्तूबर (भाषा)
Police Memorial Day केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इन पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों को सराहते हुए आभार प्रकट किया।
Our brave police personnel are our pride. Speaking on #PoliceCommemorationDay at the National Police Memorial in New Delhi.
https://t.co/CaZg3yIBJT— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2024
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।"
Police Memorial Day पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति दी। इसकी शुरुआत 1959 में लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में चीनी सैनिकों के हमले में 10 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद हुई थी। तब से लेकर अब तक, यह दिन शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक बना हुआ है।