अनुबंध बिजली कर्मचारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय : सुमिता सिंह
करनाल, 30 जुलाई (हप्र)
सुमिता सिंह ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत लेकर रामनगर में घर-घर जा कर जनसंपर्क कर भाजपा सरकार के कारनामों की पोल खोली।
पूर्व विधायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान अनुपमा चानना के निवास स्थान पहुंचने पर फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा महिला विंग की सचिव अनुपमा चानना व काफ़ी महिलाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में आस्था व्यक्त की। इस मौके पर ईशा, कांता रानी, मनीषा, वनिता, चंचल रानी, जनक रानी, गीता, पूजा, राधिका आदि कांग्रेस में शामिल हो गई। नये सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। सुमिता सिंह ने कहा कि अनुबंध बिजली कर्मचारियों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर सतीश कुमार, अश्वनी कुमार, डॉ. दीनानाथ, वीरभान, वीनू, अशोक, डॉ. सतपाल, दर्शन लाल, विपिन, ललित, आयुष वर्मा आदि मौजूद रहे।