मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

08:10 AM Dec 27, 2024 IST

पानीपत, 26 दिसंबर (हप्र)
पानीपत के सिवाह में पार्किंग में काम करने वाले दो दोस्त गौरव व योगेश बाइक पर सवार होकर बुधवार देर शाम चौटाला रोड पर अपने दोस्त दीपक की दुकान पर जा रहे थे। सिवाह बस अड्डे के पास उनकी बाइक के सामने से दूसरी बाइक सवार दो युवकों ने कट मारा। इस पर बाइक चला रहे योगेश ने उन्हें कहा कि देख कर नहीं चला सकते, जिससे दूसरी बाइक सवार युवक तैश में आ गये। पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाल कर योगेश के पैर में गोली मार दी और एक हवाई फायर कर मौके से फरार हो गये। गोली लगने से घायल गौरव पानीपत के गांव नौल्था का रहने वाला है, जबकि दूसरा युवक योगेश गांव खिरावड, रोहतक का रहने वाला है और सिवाह में पार्किंग में काम करता है। घायल गौरव की शिकायत पर सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बुधवार रात को ही बाइक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस बारे में सेक्टर 29 थाना प्रभारी एसआई संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान को लेकर सीसीटीवी आदि चेक किये जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement

पुलिस पर लगाये मारपीट के गंभीर आरोप

गोली लगने से घायल गौरव के दोस्त योगेश ने सीआईए-2 पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाये हैं। सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को योगेश ने बताया कि पुलिस टीम उसे नई अनाज मंडी में सीआईए थाने में ले गई और रात भर उसे वहां रखा। योगेश ने सीआईए पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर मारपीट के आरोप लगाये हैं। योगेश के चाचा ने भी बताया कि वे रात को ही अनाज मंडी में सीआईए-2 थाना पहुंच गये थे लेकिन योगेश को बृहस्पतिवार को छोड़ा गया और उसे अपराधियों की तरह थर्ड डिग्री दी गई। योगेश जब बाहर आया तो उसकी हालत बिगड़ी हुई थी।

सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार का कहना है कि युवक के साथ रात को गाड़ी में घूमकर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की। रात ज्यादा होने की वजह उसे स्टाफ में ही सुलाया गया। सुबह होते ही उसे स्टाफ से छोड़ दिया गया। उसके साथ कोई मारपीट या टॉर्चर नहीं किया गया है, वह आरोपी नहीं है।

Advertisement

Advertisement