मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के गांव में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

07:00 AM Mar 30, 2025 IST
पानीपत में सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के गांव में बाइक पर लड़की को बीच में बैठाकर अपहरण कर ले जाते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज। -हप्र

पानीपत, 29 मार्च (हप्र)
सनौली खुर्द पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था और आरोपी युवक नाबालिग लड़की को बाइक पर बीच में बैठाकर यमुना तटबंध की तरफ लेकर जा रहे थे, लेकिन लड़की ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे किसानों के आ जाने पर आरोपी दोनों युवक लड़की को खेतों में कच्चे रास्ते पर ही छोड़कर फरार हो गये थे।
सनौली खुर्द थाना पुलिस ने बयानों के आधार पर शुक्रवार रात को ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी।
सनौली खुर्द थाना पुलिस शुक्रवार रात तक भी सीसीटीवी खंगालती रही और पुलिस को दोनों युवकों द्वारा बाइक पर लड़की को बैठाकर ले जाते हुए की सीसीटीवी मिले, पर वे ज्यादा क्लीयर नहीं थे।
पुलिस ने शनिवार को कुछ सीसीटीवी को एक्सपर्ट से साफ करवाया गया है ताकि दोनों आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की व उसके माता-पिता को लेकर यमुना की तरफ खेतों में मौका मुआयना भी किया गया।
पुलिस लड़की को लेकर आसपास के गांव में भी गई ताकि आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल सके।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उनको काबू कर लिया जाएगा। सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले गये है और सीसीटीवी की फूटेज मिली है। पुलिस द्वारा लड़की व उसके परिजनों को साथ लेकर मौका मुआयना भी किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement