मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस खंगाल रही 20 साल पुराने नशा तस्करों का रिकॉर्ड, 100 के ठिकानों पर छापेमारी

10:04 AM Nov 11, 2024 IST
कैथल में रविवार को नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करती पुलिस। -हप्र

कैथल, 10 नवंबर (हप्र)
कैथल पुलिस जिला के हर थाने में 20 साल पुराने नशा तस्करों के रिकॉर्ड खंगालने में लग गई है। इस काम के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। तस्करों को निष्क्रिय करने के लिए सूची के आधार पर पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अब तक 100 तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।
एसएचओ बीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार आज सुबह शहर में पांच टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने लगभग 100 ऐसे नशा तस्करों के ठिकानों पर छापे मारे हैं जो पिछले 20 साल में नशा तस्करी में एक्टिव रहे हैं, परंतु पुलिस को कहीं भी कुछ नशे से संबंधित सामग्री नहीं मिली। पुलिस की सख्ती के कारण ऐसा संभव हो पाया है कि लोग नशा तस्करी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसे चिन्हित स्थानों पर लोगों को इकट्ठा किया और उनसे बातचीत की। उनको समझाया कि नशा तस्करी एक अपराध है जिसको दूर करने के लिए आमजन को भी सरकार का साथ देना होगा। प्रदेश में नशा तस्करों पर सरकार भी पूरी तरह से सख्त हैं, अगर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement