नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से रोजाना 5 लाख वसूल रही पुलिस
हथीन, 2 दिसंबर (निस)
नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से पुलिस रोजाना साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना वसूल रही है। हालात में सुधार नहीं आया तो यह राशि रोजाना पांच लाख रुपये तक हो जाएगी। बीते नवंबर माह में पुलिस ने 9388 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें से 103 वाहन इंपाउंड किए गए। गलत लाइन में वाहन चलाने वालों के 6620 चालान किए गए हैं।
ट्रिपल राइडिंग-827, गलत पार्किंग-1074, बुलेट पटाखा छोड़ने पर 10, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी-102, बिना नंबर प्लेट के 236 और विदाउट हेलमेट के 80 मोटर साइकिल के चालान किए। पुलिस ने इनसे एक करोड़ 30 लाख 56 हजार 800 रुपए वसूल किए हैं। सर्दी और कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसपी चंद्रमोहन ने चालान काटने का अभियान शुरू किया हुआ है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर जुर्माना वसूलने के साथ आबकारी अधिनियम के तहत भी चालान किया जाएगा।