खन्ना में पुलिस ने की कैमिस्ट की दुकानों की जांच
06:24 AM Mar 05, 2025 IST
समराला (निस) : पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी-ड्रग अभियान ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत आज खन्ना में केमिस्ट शॉप्स की कड़ी जांच की गई। यह कार्रवाई एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव के निर्देश पर डीएसपी एनडीपीएस और नारकोटिक्स खन्ना तथा ड्रग इंस्पेक्टर खन्ना की टीम द्वारा की गई। दवा दुकान मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री या भंडारण न करें और किसी भी दवा को डॉक्टर की पर्ची के बिना न बेचें। उन्होंने जनता से अपील की कि ट्रामाडोल, लोमोटिल, प्रेगाबेलिन और कोडीन आधारित सिरप की गैरकानूनी बिक्री के बारे में जानकारी सेफ पंजाब व्हाट्सएप चैटबॉट 9779-100-200 पर साझा करें। यह अभियान नशे के अवैध व्यापार को रोकने और समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
Advertisement
Advertisement