पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करवा चुका 13 पुलिस लाइन, 152 थानों का निर्माण : आरसी मिश्रा
जींद, 23 फरवरी (हप्र)
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन एवं एमडी पुलिस महानिदेशक आरसी मिश्रा ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हरियाणा में बहुत बड़ी निर्माण एजेंसी बन चुका है। अब तक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन 13 नई पुलिस लाइन, 152 नए पुलिस स्टेशन, 52 पुलिस चौकियों तथा पुलिस कर्मचारियों के लिए 14000 से ज्यादा क्वार्टरों का निर्माण करवा चुका है।
पुलिस महानिदेशक रमेश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन पुलिस और जेल विभाग के अलावा दूसरे सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण भी करवा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों के भवन भी हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने बनवाए हैं। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रयास है कि पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, पुलिस लाइन में टेंट पुलिस कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को अच्छे भवन की सुविधा मिले। पुलिस कर्मचारियों के लिए बढ़िया क्वालिटी के रिहायशी क्वार्टर उपलब्ध हों।
मानवता सबसे बड़ा धर्म
इससे पहले आरसी मिश्रा ने ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता है। इंसान सबसे पहले मानव है। उसकी उत्पत्ति आदी मानव से हुई, और आदी मानव का न तो कोई धर्म था, न कोई संप्रदाय था और न कोई जाति थी। समाज को जाति, धर्म, संप्रदाय में कभी भी नहीं बांटा जाना चाहिए। हमें अपने बच्चों को माता-पिता, बड़ों और गुरुओं का सम्मान करने के संस्कार देने चाहिएं।