For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करवा चुका 13 पुलिस लाइन, 152 थानों का निर्माण : आरसी मिश्रा

07:11 AM Feb 24, 2024 IST
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करवा चुका 13 पुलिस लाइन  152 थानों का निर्माण    आरसी मिश्रा
जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में शुक्रवार को मीडिया से बात करते पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन कम एमडी आरसी मिश्रा। -हप्र
Advertisement

जींद, 23 फरवरी (हप्र)
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन एवं एमडी पुलिस महानिदेशक आरसी मिश्रा ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हरियाणा में बहुत बड़ी निर्माण एजेंसी बन चुका है। अब तक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन 13 नई पुलिस लाइन, 152 नए पुलिस स्टेशन, 52 पुलिस चौकियों तथा पुलिस कर्मचारियों के लिए 14000 से ज्यादा क्वार्टरों का निर्माण करवा चुका है।
पुलिस महानिदेशक रमेश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन पुलिस और जेल विभाग के अलावा दूसरे सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण भी करवा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों के भवन भी हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने बनवाए हैं। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रयास है कि पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, पुलिस लाइन में टेंट पुलिस कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को अच्छे भवन की सुविधा मिले। पुलिस कर्मचारियों के लिए बढ़िया क्वालिटी के रिहायशी क्वार्टर उपलब्ध हों।

Advertisement

मानवता सबसे बड़ा धर्म

इससे पहले आरसी मिश्रा ने ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता है। इंसान सबसे पहले मानव है। उसकी उत्पत्ति आदी मानव से हुई, और आदी मानव का न तो कोई धर्म था, न कोई संप्रदाय था और न कोई जाति थी। समाज को जाति, धर्म, संप्रदाय में कभी भी नहीं बांटा जाना चाहिए। हमें अपने बच्चों को माता-पिता, बड़ों और गुरुओं का सम्मान करने के संस्कार देने चाहिएं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement