मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने मालिकों को सौंपे गुम हुए करोड़ों के मोबाइल

07:15 AM Nov 29, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस ने इस साल अभी तक करोड़ों के गुम हुए मोबाइल ढूंढकर असल मालिकों को सौंपे। जोन पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर के पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में 1 जनवरी, 2024 से 27 नवंबर, 2024 तक चारों पुलिस जोनों की साइबर सैल टीमों ने ये मोबाइल ढूंढे।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। लोग अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं। पुलिस ने इस साल अभी तक सीईआईआर पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 2397 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ 37 लाख, 64 हजार 561 रुपए है।

Advertisement

मोबाइल फोन मिले तो थाने में जमा करवाएं

गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाइल फोन या कोई अन्य वस्तु मिलती है तो उसे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल फोन उपकरणों को उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल कर प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई को बंद करवाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवानी होती है। फिर सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाना होता है।

Advertisement
Advertisement