मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का करवाया मेडिकल

06:13 AM May 21, 2024 IST

मोहाली, 20 मई (हप्र)
पंजाब की वीआईपी सिटी मोहाली में पुलिस ने दो कॉल सेंटरों का पर्दाफाश करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें शनिवार को मेडिकल के लिए फेज-6 सिविल अस्पताल में ले जाया गया । यहां पर उनका मेडिकल करवाया गया। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे । आरोपी लोगों को ठगने के लिए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते थे। वे अमेरिका में रह लोगों को क्रेडिट स्कोर कम होन पर लोन दिलाने, एप्पल व अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने के बहाने ठग रहे थे। पुलिस ने इन कॉल सेंटरों में काम करने वाले 155 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से 79 कंप्यूटर, 206 लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच से पता चला है कि फर्जी कॉल सेंटर रात में चलते थे। कॉल सेंटर में काम करने वाले सारे कर्मचारियों को एक स्क्रिप्ट दी हुई थी। उसी के हिसाब से सारा काम होता था। ये लोग पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से सारा काम करते थे। पुलिस ने पकड़े लोगों में से 18 को रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement