मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gang Rape Allegation : यूपी से पुलिस गांव झाबुआ पहुंची, आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया

02:26 AM Feb 15, 2025 IST
रेवाड़ी स्थित बावल के गांव झाबुआ में आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा करती यूपी पुलिस। -हप्र

रेवाड़ी, 14 फरवरी (हप्र) : 10 माह पूर्व यूपी की एक महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के (Gang Rape Allegation) एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस बावल के गांव झाबुआ पहुंची। लेकिन आरोपी के नहीं मिलने पर उसके घर पर नोटिस चस्पा कर पुलिस लौट गई। पीडि़त महिला का आरोप है कि आरोपी यूपी से मजदूरी का झांसा देकर यहां लाते हैं और उनके साथ दुष्कर्म व धंधा करवाते हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने के कारण पीडि़ता को अदालत का सहारा लेना पड़ा।

Advertisement

Gang Rape Allegation -पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला

जिला अंबेडकर के एक पीडि़त व्यक्ति ने थाना आलापुर अंबेडकर नगर यूपी को शिकायत देकर कहा कि यूपी के गौतम सिंह के कहने पर 15 अप्रैल 2024 को वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी व 5 वर्षीय पुत्र के साथ मेहनत मजदूरी करने हेतु बावल के गांव झाबुआ आया था। यहां गौतम ने झाबुआ के समुन्द्र सिंह से मिलवाया। समुन्द्र ने अपने घर पर भैंसों की देखभाल व खेतों में काम करने के लिए मजदूरी पर रख लिया।

ये हैं आरोप

शिकायत के मुताबिक 3 दिन बाद 18 अप्रैल को गौतम व समुन्द्र शराब पीकर आये और उसे बेरहमी से पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया। वे उसकी पत्नी को बरामदे में ले गए और दुष्कर्म किया। गौतम ने धमकी दी कि अगर चिल्लाया तो उसके बच्चे को गला दबाकर मार देंगे। बच्चे की हत्या करने के डर से वह चुप रहा। आरोपी गौतम उसके बेटे को साथ लेकर जाने लगा तो पत्नी ने उसके पैर पकड़कर रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने उसके बेटे को तो छोड़ दिया लेकिन पत्नी को उठा ले गए। पत्नी ने मौका पाकर उसे फोन किया और बताया कि आरोपी गांवों से मजदूरी करवाने का झांसा देकर महिलाओं को लाते हैं और गलत काम में धकेल देते हैं। जिसके बाद फोन कट गया।

Advertisement

Gang Rape Allegation : केस दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस, ली कोर्ट की शरण

पीडि़त पति ने कहा कि गौतम सिंह फोन पर लगातार धमकियां दे रहा है कि अगर पुलिस में शिकायत दी तो बच्चे की जान से भी हाथ धो बैठोगे। उसने इसकी शिकायत थाना आलापुर जिला अंबेडकर नगर व जिला पुलिस अधीक्षक को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर में मजबूर होकर उसने अदालत की शरण ली। तत्पश्चात यूपी की अदालत के निर्देश पर गौतम सिंह व समुन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व धमकी देने का केस दर्ज हुआ। आलापुर थाना के निरीक्षक उस्मान गनी ने कहा कि उक्त प्रकरण में आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेवाड़ी में 17 एकड़ में बनेगा बस स्टैंड, इलेक्ट्रिक समेत 60 नई बसें भी मिलेंगी

Advertisement
Tags :
‘बावलGang Rape Allegationरेवाड़ी