टोहाना, जाखल व रतिया में पुलिस का फ्लैग मार्च
टोहाना (निस) : पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देशन में टोहाना, जाखल व रतिया में उपपुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह व उपपुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस के सैकड़ों जवानों ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नागरिकों से शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। उपपुलिस अधीक्षक टोहाना शमशेर सिंह ने थाना प्रभारी शहर टोहाना व थाना प्रभारी सदर टोहाना व थाना प्रभारी जाखल के साथ पुलिस बल को साथ लेकर शहर से होते हुए गांव दमकौरा, कुदनी, उदयपुर में फ्लैग मार्च निकाला। कस्बा जाखल के शहर के अलावा तलवाड़ा, म्योंद, धारसूल, कुलां, अंकावाली व जमालपुर से होते हुए टोहाना तक फ्लैग मार्च किया। वहीं दूसरी तरफ उपपुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार ने एसडीएम रतिया जगदीश चन्द्र, थाना प्रभारी शहर रतिया व थाना प्रभारी सदर रतिया के साथ पुलिस बल को साथ लेकर रत्ताखेड़ा, तामसपूरा, चन्दकोठी, खुम्बर, खुनण, नागपूर, हुक्मावाली, अलीका, कलोठा, अलालवास, लाली व दादूपुर से होते हुए रतिया तक फ्लैग मार्च किया।