मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने मोडिफाइड थार समझकर काटा चालान, निकली 19 साल पुरानी बोलेरो

07:13 AM Nov 18, 2024 IST
कैथल में गाड़ी का चालान काटते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।-हप्र

कैथल, 17 नवंबर (हप्र)
पुलिस ने 24 इंच चौड़े टायर वाली एक जीप को थार समझकर रोका और उसे मोडिफाइड समझकर उसका 23 हजार रुपए का चालान काट दिया। पद्मा सिटी मॉल के पास वाहनों की जांच करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को रोका था। गाड़ी में लगभग 2 फीट चौड़े टायर लगे थे। आगे-पीछे जातिसूचक शब्द लिखे हुए थे। इसके अलावा भी बहुत-सी ऐसी चीजें गाड़ी में लगी मिली, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी। जब ड्राइवर कोई रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखा सका तो पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली। गाड़ी को जब्त करने के बाद रविवार को जब थाने में उसकी जांच की गई तो पुलिस चौक गई। वह कोई थार गाड़ी नहीं बल्कि 19 साल पुरानी बोलोरो गाड़ी निकली। इस बोलेरो गाड़ी का सिरसा के डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया। युवक ने कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार गाड़ी के रूप में मोडिफाइड करा दिया। इसके बाद ये सड़क पर फर्राटे भर रही थी। डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि एक मोडिफाइड थार जीप का चालान काटकर इंपाउंड किया गया है। एजेंसी से जो गाडिय़ां या बाइक आते हैं, वो ट्रैफिक नियमों के मानकों के अनुसार होते हैं। उनकी मॉडिफिकेशन करवाना ट्रैफिक नियमों के बिल्कुल खिलाफ है।

Advertisement

Advertisement